
फरेंदा इलाके में नेपाली युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी, हत्या की आशंका
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : बुधवार को फरेंदा थाना क्षेत्र के गोरखपुर सोनौली नेशनल हाइवे से सटे मथुरा नगर में खेत के बीच आम के पेड़ में फंदे से लटकता संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय नेपाली युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और फोरेंसिक टीम शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है वही पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की तो मृतक युवक के पास से मोबाइल फ़ोन बरामद हुआ जिससे पता चला कि मृतक युवक नेपाल का रहने वाला है और मुंबई से अपने घर नेपाल वापस जा रहा था इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी शव मिलने से हड़कंप मच गया । शव को प्रथम दृष्टया देखने के बाद यह लग रहा है कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है । इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि नेपाली युवक का फंदे से लटकता शव मिला है जिसके बाद मृतक नेपाली युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है तथा जांच पड़ताल की जा रही है वही इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाई की जाएगी ।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल